भारतीय मार्केट में Toyota कंपनी की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। ब्रांड की गाड़ियों का लुक हो या फिर मजबूती सभी पर ग्राहक कुछ ज्यादा ही प्यार लुटाते हैं। ऐसे में अब ग्राहकों के लिए कंपनी एक बार फिर मार्केट में अपनी एक और बेहतरीन कार को उतारने की प्लानिंग में है, जिसका नाम है Toyota Urban Cruiser Hyryder।
ये एक 7 सीटर कार होगी, जो मार्केट में उतरते ही Innova और Ertiga जैसी गाड़ियों के लिए काल बन जाएगी। साथ ही इसमें आपको कई बेहतरीन और लग्जरी फीचर्स भी मिल जाएंगे, वो भी काफी किफायती कीमत पर। तो आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में –

फीचर्स मिलेंगे अत्यंत एडवांस
बता दें कि Toyota Urban Cruiser Hyryder को कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक आधुनिक और एडवांस फीचर्स दिए जाने वाले हैं। इस कार में आपको संभावित तौर पर एक 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाा सकते हैंं।
इंजन भी होगा पावरफुल
Toyota Urban Cruiser Hyryder में इंजन के तौर पर दो इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। इसमें पहले नंबर पर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है, जो 103 हॉर्सपावर की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरे इंजन के ऑप्शन में आपको इस कार में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 115 हॉर्सपावर की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखेगा।

कीमत भी रखी जाएगी आसान
कंपनी द्वारा इस कार को काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगी, जिसकी वजह से ये कई 7 सीटर्स के लिए टेंशन बन जाएगी। फिलहाल कंंपनी द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Urban Cruiser Hyryder को लगभग 15 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।