भारतीय मार्केट में Toyota ने अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, जो हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं। लोग भी Toyota की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किफायती कीमत में एक बेहतरीन 7 सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो लुक से लेकर फीचर्स और कीमत तक में परफेक्ट हो तो Toyota Taisor से बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में सारी डिटेल्स –
धांसू फीचर्स से भरपूर
बात अगर इसके फीचर्स की करें तो Toyota Taisor में ग्राहकों की सुविधा के लिए 10.1-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। वहीं इस एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं, जो इसे और भी सुरक्षित बनाता है।
शक्तिशाली इंजन
जानकारी के लिए बता दें कि Toyota Taisor में कंपनी ने 2.8-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 204 हॉर्सपावर की पावर और 500 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसके इंजन के साथ आपको 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये धांसू MPV लगभग 14-18KMPL तक का शानदार माइलेज देने में भी सक्षम है।
कितनी होगी कीमत?
कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Toyota Taisor की कीमत भी काफी किफायती रखी है। ये 7 सीटर भारतीय मार्केट में महज 7.74 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत से उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.04 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।