भारतीय मार्केट में आज के समय में मजबूत इंजन और सॉलिड बॉडी वाली SUVs की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। ग्राहक ज्यादातर ऐसी गाड़ियां ही पसंद कर रहे हैं, जो पक्के के साथ कच्चे रास्तों पर भी उतनी ही मजबूती के साथ दौड़ सके।
Mahindra Thar ग्राहकों की इस डिमांड के लिए परफेक्ट विकल्प है, लेकिन अब Toyota ने थार के इस साम्राज्य पर कब्जा जमाने के लिए अपनी धांसू ऑफ रोड कार Toyota Tacoma SUV को मार्केट में पेश कर दिया है। ये दमदार कार अपने मजबूत बॉडी के साथ पावरफुल इंजन और किलर लुक को लेकर काफी चर्चा में है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में –
Toyota Tacoma SUV के धांसू फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो आपको Toyota Tacoma SUV में कई आधुनिक और धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको एक स्टाइलिश हेडलैंप, एक स्लीक बॉडी और मस्कुलर टायर देखने को मिलते हैं, जो इसके लुक को काफी दमदार बना देते हैं।
वहीं इसके अलावा इसमें आपको कई ऑफ-रोड फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें 4WD सिस्टम, लॉकिंग डिफरेंशियल और ऑफ-रोड टायर भी शामिल हैं। वहीं इसके साथ इस SUV में आपको और भी कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Toyota Tacoma SUV का पावरफुल इंजन
इंजन की बात करें तो Toyota Tacoma SUV में आपको 3.5-लीटर का V6 पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 278bhp की पावर और 359Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
Toyota Tacoma SUV की कीमत
कीमत की बात करें तो Toyota Tacoma SUV को 25.49 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। ये कीमत Mahindra Thar के मुकाबले कही ज्यादा है। हालांकि ये गाड़ी महिंद्रा थार के मुकाबले कही ज्यादा ताकतवर भी है।