Toyota Rumion भारत में 10.29 लाख रुपये में हुई लॉन्च, Hyundai के उड़ा दिए तोते ! खासियत से करती है घायल, देखें कीमत

Avatar

By Abhishek

Published on:

Toyota Rumion 7 Seater MPV: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने अपनी सबसे अच्‍छी एमपीवी Toyota Rumion 7 Seater MPV को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये है, वहीं टॉप एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.68 लाख रुपये है। रूमियन की बुकिंग पिछले कुछ समय से 11,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू है

Toyota Rumion 7 Seater MPV के लुक और फीचर्स

टोयोटा की Toyota Rumion 7 Seater MPV के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल टोन अलॉय व्हील दिखते हैं। बाद बाकी यह काफी हद तक मारुति अर्टिगा जैसी दिखती है।

रूमियन का इंटीरियर काफी शानदार है, जिसमें ब्लैक और बिज जैसे डुअल टोन कलर फिनिश और फॉक्स वूड इंसर्ट वाले डैशबोर्ड के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, कनेक्डेट कार टेक्नॉलजी और 4 एयरबैग्स समेत और भी जरूरी खूबियां हैं।

Toyota Rumion 7 Seater MPV का इंजन-पावर और ट्रांसमिशन

Toyota Rumion 7 Seater MPV में मारुति सुजुकी का 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 103 hp की मैक्सिमम पावर और 137 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एमपीवी 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Toyota Rumion 7 Seater MPV सीएनजी ऑप्शन में भी है। वहीं, माइलेज की बात करें तो टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11km/kg तक है। रूमियम के साथ 3 साल या 1,00,000 km की स्टैंडर्ड वॉरंटी ऑफर की जा रही है।

Toyota Rumion 7 Seater MPV के वेरिएंट और कीमत (एक्स शोरूम)

  • S MT: 10.29 लाख रुपये
  • G MT: 11.14 लाख रुपये
  • G CNG: 11.79 लाख रुपये
  • V MT: 11.79 लाख रुपये
  • V AT: 12.79 लाख रुपये
  • V CNG: 13.68 लाख रुपये

दोस्तों अगर आप शानदार 7 सीटर SUV खरीदने की सोच रहे है तो Toyota Rumion 7 Seater MPV आपके लिए एक शानदार विकल्प है।

Read Also- CNG के साथ बाजार में उतरी यह कार, माइलेज 30 KM से ज्यादा, कीमत इतनी कम उड़ जाएंगे होश!

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।