Toyota ने भारतीय मार्केट में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, जो हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं। लोग भी Toyota की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस बीच अब कंपनी ने अपनी एक और पावरफुल SUV को मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Toyota Raize। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलेंगे बेहद शानदार
रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Raize भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स से लैस होकर आने वाली है, जिसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर, नए लुक के अलॉय व्हील्स और पूरी और से नया रियर सेक्शन और साथ ही कई बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे, जो इसे बाकियों की तुलना में काफी खास बनाएंगे।
पावरफुल इंजन से होगी लैस
इतना ही नहीं बल्कि Toyota Raize को कंपनी द्वारा एक पावरफुल इंजन का सपोर्ट भी दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ये SUV मार्केट में 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उतारी जा सकती है, जो 100.6 bhp का अधिकतम पावर और 136 NM का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए आपको 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स का दावा है कि ये कार लगभग 22 – 24kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।
क्या होगी कीमत?
अबतक कंपनी ने Toyota Raize के कंफर्म कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लगभग 10 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।