Toyota Innova Hycross: भारत में टोयोटा की Innova का आगमन वर्ष 2005 में हुआ इसके बाद इस गाड़ी का पूरा रंग रूप बदलकर एक नए अवतार में 3rd Generation वाली Innova Hycross को वर्ष 2022 के अंत में भारतीय बाजार में उतारा गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कारमेकर ने इसमें RWD (रीयर व्हील ड्राइव) के स्थान पर FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव), डीजल इंजन से बदलकर पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन को पेश किया। यह गाड़ी लोगों को जमकर पसंद आई और देखते ही देखते इसने 50,000 बिक्री का लक्ष्य अब हासिल कर लिया है, कहीं न कहीं इस गाड़ी में आने वाले मॉडर्न बढ़िया फीचर्स इसकी लक्ष्य प्राप्ति का किरदार निभाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
Toyota Innova Hycross के इन्हीं फीचर्स ने लोगों को बनाया दीवाना
अगर हम Toyota Innova Hycross गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें जिसने इसको कम समय में ही 50,000 बिक्री का लक्ष्य प्राप्त कराया है तो इसमें आपको 2 पावरट्रेन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमे पहले ऑप्शन में 2-litre पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, इससे 186 PS की पावर मिल जाती है। वहीं इसमें दूसरा भी 2-litre का पेट्रोल इंजन ही बिना इलेक्ट्रिक मोटर के देखने को मिलता है जो 174 PS की अधिकतम पावर तथा 205 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
इस गाड़ी को काफी प्रीमियम फीचर्स से भी जोड़ा गया है जिसमे आपको 10-inch का टच सक्रीन सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स तथा 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाती है।
वहीं रुख करें गाड़ी में आने वाले सुरक्षा फीचर्स का तो इसमें आपको कुल 6 एयरबैग्स, 360° कैमरा, फ्रंट तथा रीयर में पार्किंग सेंसर्स और कुछ ADAS के फीचर्स के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग का भी फीचर दिया गया है।
Toyota Innova Hycross की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें Toyota Innova Hycross को जब लॉन्च किया गया था तब इसकी शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपए रखी गई थी। इसके पश्चात मार्च 2023 में पहली बार 75,000 रुपए की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी गई । वहीं बात करें मौजूदा कीमत की तो Toyota Innova Hycross को अभी भारतीय बाजार में 19.77 लाख़ से 30.68 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के बीच में बेचा जाता है।