भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन दिनों लग्जरी 7 सीटर सेगमेंट में गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। ऐस में सभी कंपनियां ऐसी ही गाड़ियों को दमदार फीचर्स और पारवफुल इंजन के साथ मार्केट में पेश करती जा रही हैं। भारतीय मार्केट में फिलहाल कई बेहतरीन और शानदार 7 सीटर्स मौजूद हैं।
हालांकि इस सेगमेंट पर फिलहाल राज कर रही है Toyota Innova Crysta, जो पहले से बेहतर लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लोगों के दिल पर राज कर रही है। इस वेरिएंट की हर एक खूबी पर लोग फिदा हो रहे हैं। ऐसे में ये कार आपके लिए भी काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं Toyota Innova Crysta की खूबियों के बारे में –
फीचर्स मिलते हैं पहले से भी ज्यादा दमदार
Toyota Innova Crysta में पुराने वर्जन के मुकाबले कई बेहतरीन और ज्यादा एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राहकों को भी काफी पसंद आ रहे हैं। इसमें आपको पहले वेरिएंट की तुलना में रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर्स, डीवीआर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वुडन पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें मिल जाती है।
साथ ही बता दें कि ये कार आपको 7 सीटर और 8 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में परिवार वाले लोगों के लिए ये काफी बेहतरीन विकल्प बनने के योग्य है।
इंजन भी मिलता है बेहद पावरफुल
बता दें कि Toyota Innova Crysta में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इस कार में आपको ईको और पावर मोड जैसे ड्राइविंग ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
कितनी है कीमत?
Toyota Innova Crysta भारतीय मार्केट में 7 सीटर और 8 सीटर जैसे 2 विकल्प में उपलब्ध है। इसके 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 21.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, जबकि इसके 8 सीटर वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक पहुंच जाती है।