Toyota ने वैसे तो भारतीय मार्केट में कई 7 सीटर्स लॉन्च की हैं, लेकिन Toyota Innova की बात ही अलग है। भारत में बात आती है 7 सीटर की वो भी दमदार लुक और भरपूर पावर वाली…तो लोगों की जुबान पर भी Innova का नाम सबसे पहले आता है। इसमें भी फिलहाल Toyota Innova Crysta ने तो लोगों के दिल पर काबू ही कर रखा है। ये 7 सीटर लोगों के लिए 7 सीटर्स की दुनिया का बेताज बादशाह बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
Toyota Innova Crysta के फीचर्स की बात की जाए अगर तो ये बेहतरीन 7 सीटर कई आधुनिक और दमदार फीचर्स से लैस होकर आती है। इसमें आपको 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर, स्पीडोमीटर, ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर विंडो, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट भी है। वहीं सुरक्षा के लिए इस तगड़ी MPV में रियर कैमरा, एसआरएस एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस समेत और भी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
दमदार इंजन से है लैस
इंजन की बात करें अगर तो Toyota Innova Crysta में कंपनी ने 2.4 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो को 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 150hp की अधिकतम पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एसयूवी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जोड़ा गया है।
क्या है कीमत?
आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में Toyota Innova Crysta 2 बेहतरीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें 7 सीटर और 8 सीटर वेरिएंट शामिल हैं। इसके 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 21.39 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है। वहीं इसके 8 सीटर वेरिएंट को 21.44 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।