Toyota की गाड़ियां वैसे तो अपने शानदार लुक के लिए जानी ही जाती है, साथ ही इनमें फीचर्स भी काफी एडवांस मिलते हैं। इसके अलावा Toyota कंपनी अपनी तगड़ी गाड़ियों के लिए भी फेमस है। कंपनी की ऐसी ही मजबूत गाड़ियों में से एक है Toyota Hilux।
ये एक पिक-अप कार है, जिसका लुक तो काफी शानदार है ही, साथ ही फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में भी ये काफी एडवांस है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

धांसू फीचर्स से लैस है Toyota Hilux
फीचर्स की बात करें अगर तो Toyota Hilux में आपको सुविधा के लिए 8 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो (एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ) और स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन, प्रीमियम लेदर सीट्स (सिर्फ एटी वैरियंट में), स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
वहीं इसके अलावा सुरक्षा के तौर पर इस कार में 7 एसआरएस एयरबैग्स, वाहन स्थिरता नियंत्रण, ट्रैक्शन कंट्रोल, पहाड़ी सहायता और डाउनहिल सहायक इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण, स्वचालित लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंसियल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल, क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भई दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Toyota Hilux में 2755 cc की क्षमता वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है, जो 201.15 bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं धांसू पीकअप और ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। बता दें कि ये कार 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।

कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Toyota Hilux की कीमत 30.40 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 37.90 लाख तक जाती है। बता दें कि Toyota Hilux 3 वेरिएंट में उपलब्ध है – Toyota Hilux का बेस मॉडल STD है और टॉप मॉडल Toyota Hilux हाई AT है।