भारतीय मार्केट में अगर बात आती है सबसे मजबूत गाड़ियों की तो Thar का नाम टॉप लिस्ट पर आता है। हालांकि अब Thar की लोकप्रियता पर ग्रहण लगाने के लिए उससे भी ज्यादा मजबूती और सॉलिड पावर के साथ Toyota की नई SUV आ रही है, जिसका नाम है Toyota FJ Cruiser।
ये SUV बेहद ही शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जो जल्द ही भारतीय मार्केट में भी एंट्री ले सकती है। हालांकि अबतक कंपनी द्वारा इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

काफी शानदार फीचर्स से है लैस
बता दें कि Toyota FJ Cruiser काफी बेहतरीन और धांसू फीचर्स से लैस होकर आती है। इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट कंट्रोल और आरामदायक सीटों के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, इंटीरियर भी रेट्रो थीम पर आधारित हो सकता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Toyota FJ Cruiser में शानदार परफॉर्मेंस के लिए आपको .5 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 105 PS की पावर और 136 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। माइलेज की बात की जाए अगर तो इस धांसू कार में आपको लगभग लगभग 15-20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है।

कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो फिलहाल Toyota FJ Cruiser की कीमत को लेकर भी कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें अगर तो इस शानदार कार को लगभग 25 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।