सॉलिड मजबूती और डैशिंग लुक के साथ Thar की हवा निकालने जल्द आ रही है Toyota की ये किलर SUV, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अगर मजबूत गाड़ियों की बात आती है तो Mahindra कंपनी टॉप नंबर पर आती है। Mahindra की Thar हो या कोई और SUV, मजबूती के मामले में लोग महिंद्रा की गाड़ियों पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। हालांकि अब Toyota ने थार के टक्कर की मजबूत SUV को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसल कर लिया है, जिसका नाम है – Toyota FJ Cruiser।

इस कार को लुक Thar से भी ज्यादा खतरनाक है और साथ ही मजबूती के मामले में भी ये कार कई SUVs को मात देने वाली है। ऐसे में जाहिर तौर पर इसके लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल मार्केट में भूचाल मचने वाला है। तो आइए जानते हैं Toyota FJ Cruiser के बारे में –

बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी Toyota FJ Cruiser

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीचर्स के मामले मे Toyota FJ Cruiser मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों की खाट खड़ी करने वाली है। साथ ही इसका लुक काफी किलर है, जो ग्राहकों को पहली नजर में दीवाना बनाने वाला है। कुछ समय पहले ही इस कार को थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कंपनी अपनी इस धाकड़ कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Engine4.0-liter V6
Horsepower260 hp
Torque271 lb-ft
Transmission5-speed automatic
DrivetrainRear-wheel drive / Optional four-wheel drive
Seating Capacity5
Wheelbase105.9 inches
Length183.9 inches
Width75.0 inches
Height71.3 inches
Ground Clearance9.6 inches (with 4WD)

परफॉर्मेंस की बात की जाए अगर तो Toyota FJ Cruiser में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 105 PS की पावर और 136 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही इस कार में आपको लगभग 15-20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता है।

कब होगी लॉन्च?

फिलहाल कंपनी की तरफ से Toyota FJ Cruiser की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना जरुर है कि ये कार जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है।

कितनी होगी कीमत?

बता दें कि फिलहाल Toyota FJ Cruiser की कीमत को लेकर भी कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सुत्रों का कहना है कि ये कार करीब 25 लख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में एंट्री ले सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.