Tork Electric ने जब से अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos R को लॉन्च किया है, तभी से इस इलेक्ट्रिक बाइक ने लोगों का दिल जीत रखा है। ये बाइक काफी किफायती कीमत पर मिल जाती है, लेकिन रेंज बहुत जबरदस्त प्रदान करती है। इसके साथ ही इसका लुक भी काफी झक्कास है, जो इसे सबसे खास बनाता है। तो आइए जान लेते हैं इसके बारे में –
Tork Kratos R के फीचर्स
Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस बाइक में सुविधाएं भर-भरकर दी हैं। इसमें आपको सुविधा के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर के साथ कुछ एडीशनल फीचर्स भी मिलते हैं इसमें एक्टिव थ्रोटल कंट्रोल, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, हजर्ड लाइट्स, सेफ हम फीचर, रिमोट चार्ज स्टेटस, वेकेशन मोड, फोर्सड एयर कूलिंग तथा सिटी राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
परफॉर्मेंस की बात आती है अगर तो Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक और 9kW का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होकर आती है, जो इसे सिंगल चार्ज में लगभग 180 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। हीं इस बाइक की टॉप स्पीड 70 km/Hr की है। बता दें कि इसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक को आप अगर खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि इसकी कीमत भारतीय मार्केट में महज 1.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 1.67 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।