Top 5 Electric Scooters Sales In 2024: भारत में इन दिनों सामान्य स्कूटर्स से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तबज्जो दी जा रही है। जिसे देखो वह स्कूटर केवल इलेक्ट्रिक ही वाला खरीदना ज्यादा पसंद कर रहा है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्यूल कंसंप्शन को तो कम करते ही हैं साथ ही इनके मेंटिनेंस पर भी आपको ज्यादा मसक्कत नहीं करनी पड़ती है।
साथ ही मॉडर्न ये मॉडर्न फीचर्स से लैस तो होते ही हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे जिनकी बिक्री पिछले महीन (January 2024) में सबसे ज्यादा रही, ताकि यदि आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक अनुमान लगा पाएं कि किस स्कूटर को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा पहले स्थान पर
इसमें कोई हैरतंगेज कर देने वाली बात नहीं है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ola कंपनी का दबदबा है। इस कंपनी के Ola S1 Pro, S1 X तथा S1 Air की सामूहिक जनवरी में 31,000 स्कूटर Vahan Portal पर रजिस्टर किए गए। इसी के साथ कंपनी की सेल्स में वार्षिक ग्रोथ 70% रही और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना।
जानिए बाकी स्कूटर्स का बिक्री क्या स्थान रहा
वहीं बात करें TVS के तरफ से आने वाले iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसकी कुल बिक्री 15,652 रही जिससे इस स्कूटर ने 28.6% का वार्षिक सेल्स ग्रोथ हासिल किया और यह बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रहा।
इसके पश्चात तीसरे स्थान पर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा जो मेटल बॉडी के साथ आता है तथा इसकी बिक्री 14,111 स्कूटर्स की हुई और इस स्कूटर की बिक्री की वार्षिक ग्रोथ 303.1% रही। इतनी ज्यादा ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण January 2024 में आने वाला Bajaj Chetak का अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर था।
इसी के साथ 4th पोजीशन पर Ather 450X स्कूटर रहा जिसकी कुल बिक्री 7,211 हुई तथा इस स्कूटर को 51.2% का वार्षिक सेल्स फिगर में घाटा झेलना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें 73 स्कूटर्स को एक्सपोर्ट भी किया गया। आखिरी में पांचवें स्थान पर Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा जिसकी कुल बिक्री पिछले महीने 4,654 स्कूटर की हुई।