Tips for Students:अपने बच्चे को रट्टू तोता बनने से रोकें,रट कर नहीं समझ कर करें चीज़ों को आसान

By Zainub Malik

Published on:

Tips for Students:अपने बच्चे को रट्टू तोता बनने से रोकें,हमेशा परीक्षा के खराब बच्चों के तुलना अंकों के आधार पर ही किया जाता है जो जितना ज्यादा अंक लेकर आएगा वह उतना समझदार और बुद्धिमान माना जाएगा.

ज्यादातार आदमी बाप अक्सर अपने बच्चों पर इसी बात का दबाव बनाता है कि वह किसी भी तरह से अपने प्रश्न के जवाब को याद करे अगर एक बार चीज समझ नहीं आ रही है तो बार-बार बार-बार रट्टा लगाय.

स्टूडेंट्स दो तरह के होते हैं एक वह जो क्लास में पूरी तरह से चौकस रहते हैं और शुद्ध साल पढ़ाते हैं

और दूसरे वो जो केवल परीक्षा से पहले ही अपने किताबों को हाथ लगाते हैं.लेकिन क्या सिलेबस को रटने से आपका बच्चा वकै में समझ बन रहा है?

वास्तविक ज्ञान से करायें परिचय 

कुछ बच्चे सिलेबस का रट्टा लगाने में बहुत माहिर होते हैं और इतना ही वो बच्चे परीक्षाओं में भी शब्द दर शब्द उत्तर लिखकर आ जाते हैं.

लेकिन वह उन लिखी हुई बातों को कभी समझ नहीं पाते और असली ज्ञान से वंचित रह जाते हैं और भविष्य में भी अपनी शिक्षा का सही तरीका से इस्तमाल नहीं कर पाते.

स्कूल का अर्थ होता है सिखना अगर आप स्कूल जा रहे हैं तो आप कुछ ना कुछ वहां से जरूर सीख रहे हैं.आपको कुछ ऐसी चीजें सिखाई जाती हैं

जो आपके भविष्य को सार्थक बना सकें आप अपने पैरों पर खड़े हो सकें.लेकिन अगर आप इसकी जगह रट्टा लगा रहे हैं तो आप सिख नहीं रहे हैं 

यह भी पढ़ेंतीसरी बार माँ बनने वाली है Karina Kapoor, दिखाया अल्ट्रासाउंड, माजरा क्या है?

चीज़ों को समझने की कोशिश करें

रट्टा लगाने से केवल आपके दिमाग में शब्द बैठ जाते हैं चाहे आप किसी भी विषय की पढ़ाई कर रहे हों आपके दिमाग में वही शब्द प्रिंट होंगे जितना आपने रट्टा लगाया है.

इसिलिये यह जरूरी है कि आप जो भी पढ़ रहे हैं जितना भी पढ़ रहे हैं उसे ध्यानपूर्वक समझने का प्रयास करें.

यदि आप रट्टा लगाते हैं तो आपका मानसिक विकास नहीं होता है, आप किसी भी विषय पर अपनी राय नहीं बना सकते हैं, बल्कि चीजों को समझ नहीं पाते हैं।यदि आप समझ कर पढ़ाई करेंगे तो आपका बौद्धिक विकास होगा.

रट्टा लगाने के लिए आपको एक ही चीज को बार-बार पढ़ना पड़ता है जब तक वह चीज आपके दिमाग में बैठ ना जाए.और इसका नतीजा यह होता है कि आपका दिमाग जल्दी थक जाता है और ना ही पाठ का कांसेप्ट क्लियर होता है

लगया हुआ ज्ञान आपको केवल कुछ समय के लिए याद रहता है लेकिन जो आपने चीज़े समझी है वह आपक जिंदगी भर साथ देती है वह ज्ञान आपका कभी हाथ नहीं छोड़ता

यह भी पढ़ें