नई ब्लैक थीम के साथ लॉन्च हुई MG motors की ये गाड़ी.फीचर देख हक्के बक्के रह जाएंगे आप

नई ब्लैक थीम के साथ लॉन्च हुई MG motors की ये गाड़ी.जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं एमजी मोटर्स इंडिया की नई गाड़ी MG Astor Blackstorm की.

यह एक एसयूवी गाड़ी है जिसे ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया गया है.हालंकी एमजीएस स्टोर की ये एसयूवी गाड़ी मानक वेरिएंट के जैसी ही है

इसमें केवल कॉस्टमैटिक अपडेट का ही फर्क है, अगर इस गाड़ी के लुक की बात करें तो एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टार एडिशन के जैसी ही दिखती है

कंपनियों की बिक्री ज्यादा करना चाहती है इसलिए त्योहार के सीजन की शुरुआत होने से पहले ही लॉन्च कर दिया

यह भी जानेबाज़ार में खलबली मचाने आ रही है Tata की नयी गाड़ी,अपने नए अवतार से मचा देगी कोहराम

MG Astor Blackstorm की विशेषताएं 

अगर इसके डिजाइन की बात करें तो एमजीएस स्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया गया है,

इस्का एक्सटीरियर स्ट्रॉरेरी ब्लैक है,बहुत सारी जगह पर क्रोम गार्निशिंग की गई है और आपको जगह-जगह प्रति ब्लैक एडिशन का बैज देखने को मिलेगा.

साथ ही गाड़ी के अंदर पैनोरमिक सनरूफ,अलॉय ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल,लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स,साथ में एक ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है,

गाड़ी में आपको ब्लैक फिनिश हैंड लैंप ग्लास ब्लैक डोर गार्निश या ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स भी देखने को मिलेंगे

इतनी है इसकी कीमत

कर की कंपनी का कहना है कि स्टोर का ब्लैक स्टॉर्म वैरिएंट बहुत ही बोल्ड और दमदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है,

इसे एकादम प्रीमियम फिनिशिंग दी गई है,साथ ही इसमें adas जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत 14,47,800 रुपये है.कर के अंदर के केबिन को इंटीरियर को भी सपोर्टि ब्लैक थीम दी गई है.

यह भी जाने