Honda City और Maruti ciaz की मुश्किलों को बढ़ा देगी Skoda की ये गाड़ी, परफॉर्मेंस और माइलेज में भी सबसे बेहतर

Skoda Salvia-Honda City और maruti ciaz कि मुश्किलों को बढ़ा देगी स्कोडा की ये नहीं पेशकश.सिर्फ लुक में ही नहीं परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में भी ये नई गाड़ी होंडा सिटी को पीछे छोड़ देगी.

भारतीय बाजार में लगतार बेहतर माइलेज वाली कारों की मांग बढ़ती जा रही है,लोग ऐसी गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं

जिसका लुक भी बेहतर हो और साथ में माइलेज भी अच्छी हो,बहुत सी ऐसी गाड़ी है जिसका माइलेज तो बेहतर है लेकिन सुरक्षा के मामले में होती बेहतर नहीं है

और कुछ गाड़ी ऐसी है जिनमें सेफ्टी फीचर्स अच्छे हैं लेकिन वह माइलेज अच्छी नहीं देती.लेकिन हम आपको आज ही बता रहे हैं

कि गाड़ी फीचर्स में भी बहुत बेहतर है माइलेज भी बेहतर देती है और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है

Skoda Salvia

जी हां दोस्तो हम और किसी की नहीं बल्की स्कोडा स्लाविया की बात कर रहे हैं.हाँ एक प्रीमियम सेडान गाड़ी है.और इस गाड़ी की सीधी टक्कर होंडा सिटी और मारुति सियाज से होती है

लेकिन स्कोडा साल्विया सेफ्टी फीचर्स होंडा सिटी और मारुति सियाज़ में बेहतर है.खास इसके सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए

इसको ANSP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है.ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए आपको इस गाड़ी के कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में हम बता देते हैं

यह भी जानेक्या आप जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा चोरी होते हैं यह टू व्हीलर,लिस्ट देख हो जायेंगे आप हैरान 

जानदार विशेषताएं और कीमत

स्कॉलर को टीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था,शोरूम में यह गाड़ी पांच रंगों में उपलब्ध है( क्रिस्टल ब्लू, टॉरनेडो रेड कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट).

गाड़ी में आपको 5 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है,इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,वायरलेस फोन चार्जर,

हवादार सामने की सीट,सिंगल पेन सनरूफ सुरक्षा के लिए खास हैं 6 एयरबैग,EBD,ABS,हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.

अगर इसकी किस्मत की बात करें तो दिल्ली के शोरूम में इस गाड़ी की कीमत 11.39 रुपए से लेकर 18.68 रुपए तक जाती है

यह भी जाने