ये है वो 300 CC इंजन वाली बाइक,जो माइलेज में देती है सबको टक्कर

By Zainub Malik

Published on:

ये है वो 300 CC इंजन वाली बाइक,दोस्तों आज हम आपके लिए 300 सीसी वाली इंजन वाली बाइक्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं,

जिसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स और माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में जानकारी मिलेगी।

इस लिस्ट में हमने तमाम बाइक्स की जानकारी दी है जिसमें 300 सीसी का इंजन है.अगर आप भी बाइक

चलाने के शौकीन हैं और नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक करें।

Kawaski Ninja 300

Kawaski Ninja 300 एक 296 सीसी पैरेलल इंजन से कम बाइक है क्या बाइक का इंजन 39 बीएचपी का पावर और 26.1 एनएम कार टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी जानेडीज़ल कार चलाने वालों के लिए कुछ ज़रूरी बातें,अगर आप भी चलाते हैं डीजल कारें तो रखें इन बातों का ख्याल 

इसके इंजन को स्लीपर क्लैच के साथ स्पीड बॉक्स गियर के साथ जोड़ा गया है,याह बाइक आपको 30 किलोमीटर तक का माइलेज देती है,

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में इस बाइक की कीमत 3.24 लाख रुपये है

Bajaj Pulsar F250 and N250

भारत के बाजार में पल्सर का अलग ही नाम है,Bajaj एक ऐसी कंपनी है जो काफी समय से बाइक बनाती आ रही है.

बजाज की इन दोनों बाइक Bajaj Pulsar F250 and N250 के अंदर 250 सीसी का ऑयलकूल्ड इंजन दिया गया है

जो 24.5 बीएचपी की पावर और 21.5 एनएम का ट्रोल जनरेट करता है.दोनों बाइक्स आपको 35 किमी का माइलेज देती हैं

अगर इन दोनों बाइक की कीमत के बारे में बात करें Bajaj Pulsar F250 1.39 लाख रुपये और N250 की कीमत 1.41 लाख रुपये है.

Yamaha FZ 25

यामाहा की इस बाइक में 250 सीसी का इंजन दिया गया है जो 21 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

यह बाइक आपकी 50 किलोमीटर तक का माइलेज देती है अगर हम Yamaha FZ 25 कीमत की बात करें

तो बाजार में बाइक की कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होकर 1.43 लाख रुपये तक जाती है

यह भी जाने