दिल्ली के इस नामचीन स्कूल को मिल रही थी बम से उड़ा देने की धमकियां,पुलिस ने बताई झूठी अफ़वाह 

By Zainub Malik

Published on:

दिल्ली के इस नामचीन स्कूल को मिल रही थी बम से उड़ा देने की धमकियां,दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली का एक जाना माना स्कूल है,

और कुछ दिन पहले ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां सामने आ रही थी जिसकी वजह से पूरे स्कूल और आस-पास के इलाकों में खलबली मच गई थी.

स्कूल के स्टाफ को बुधवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ था लेकिन स्कूल के स्टाफ ने ईमेल को गुरुवार को चेक किया

और तभी पुलिस को सूचना दी.आए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला.

यह भी जानेअचानक हुई इस बड़ी इन्फ्लुएंसर की मौत,45 किलो वजन घटा कर हुई थी फेमस 

दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इसे पहले भी बहुत सारे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.मई के महीने में भी एक ऐसा ही ईमेल दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड स्कूल को भेजा गया था.

इसके अलावा इंडियन स्कूल को भी दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.12 अप्रैल को सादिक नगर के इंडियन स्कूल को धमकी दी गई थी

कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा.इसे पहले पिछले साल नवंबर के महीने में भी स्कूल में मेल कर कर के परेशान किया जा रहा था.

लेकिन बाद में यह केवल अफ़वाह ही निकली.

तलाश के बाद हुई परीक्षा सम्पन्न

दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवर को 400 छात्रों की परीक्षा होनी थी.लेकिन ईमेल के जरी प्राप्त हुई धमकी के करण महौल बिगड गया था.

स्कूल की अथॉरिटी में फोरन पुलिस को सूचित करके स्कूल में बुलाया.इसके खराब अधिकारियों ने बाम निरोधक दास के द्वारा पूरे स्कूल और स्टाफ की तलाश ली

और इसके बाद ही बच्चों की परीक्षा संपन्न कराई गई.जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह भी केवल एक अफ़वाह ही थी.

लगातार मिलने वाली इन अफ़वाहों के चलते यह ज़रूरी है कि स्कूल प्राधिकारी स्कूल की सुरक्षा बढ़ाएँ

यह भी जाने