यह धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, Revolt Motors की कर दी छुट्टी ! फुल चार्ज में 307 किमी चलने का दावा, देखें कीमत

Avatar

By Abhishek

Published on:

Ultraviolette F77: इलेक्ट्रिक वाहन मेनुफेक्‍चरर कंपनी Ultraviolette ने गुरुवार को अपनी मोस्‍ट वांटेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 3.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई यह बाइक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की रेंज में शामिल हो गई है। कंपनी ने दावा किया है कि F77 को वर्ल्‍ड लेवल पर 77,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

Ultraviolette F77 की रेंज और स्पीड

Ultraviolette F77 में 10.3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 38.9 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनेरट करता है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Ultraviolette F77 के वैरिएंट्स

Ultraviolette F77 को तीन वैरिएंट्स – एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में लॉन्‍च किया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स – ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक भी दिए गए हैं। यह मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड प्रोडक्ट है और ग्लोबल सर्टिफिकेशन के साथ आती है। F77 को भारत में बेंगलुरु में Ultraviolette की रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेसिलिटी में डेवेलप किया गया था।

Ultraviolette F77 की डिलीवरी

इस मोटरसाइकिल को कुछ साल पहले भारत में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की शुरुआत के कारण इसमें देरी हुई। कंपनी जनवरी 2023 से F77 की डिलीवरी बेंगलुरु से शुरू करेगी और इसके बाद पूरे भारत में डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरु में भी खोलेगी।

Ultraviolette F77 का लिमिटेड एडिशन

Ultraviolette ने F77 का एक लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है। कंपनी लिमिटेड एडिशन F77 की सिर्फ 77 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। लिमिटेड एडिशन Ultraviolette F77 40.5 bhp और 100 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और सिर्फ 7.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 158 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह लिमिटेड एडिशन F77 आफ्टरबर्नर येलो के साथ मीटियोर ग्रे के सिंगल कलर स्कीम में पेश की जाएगी।

Ultraviolette F77 के फीचर्स

Ultraviolette F77 डिस्प्ले और एक ऐप जरिए से प्रीवेंटिव मेंटेनेंस, राइड एनालिटिक्स, सर्विस, एंटी-थेफ्ट और रीयल-टाइम डेटा इंटरप्रीटेशन जैसे फीचर्स से लैस है। Ultraviolette अपने ग्राहकों वारंटी पैकेज दे रहा है जिसमें इसकी वारंटी 1,00,000 किलोमीटर तक चलने की या 8 वर्ष सही से चलने की है।

Ultraviolette F77 की कीमत

Ultraviolette F77 को तीन वर्जन यानी F77, F77 Recon और F77 Limited में पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत है 3,80,000 रुपये

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।