भारत में एक बार फिर लौट रही है Skoda की ये जबरदस्त गाड़ी,जी हां दोस्तों भारत में एक बार फिर लौट रही है
Skoda की लग्जरी सेडान.कंपनी की लग्जरी सेडान सुपर को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है.
सुत्रों की माने तो काई सारे डीलर्स में इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू करवा दी है.कहां जा रहा है कि कंपनी सेडान की लिमिटेड यूनिट को भारतीय बाजार में भेजेगी,
हां लेकिन यह बात अलग है कि अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक
अधिसूचना अभी नहीं आई है.हाय जान लेते हैं आखिर किस वजह से हुई थी ये गाड़ी बिकनी बंद
यह भी जाने– अगर आप सेकेंड हैंड कार को खरीदने के चक्कर में हो गए परेशान,तो आज ही चेक करें

BS6 चरण नॉर्म्स के कारण हुई थी बंद
हम आपको बताना चाहेंगे कि देश में यही साल है 1 अप्रैल 2023 से,बीएस6 फेज़ 2 नॉर्म्स लागू हुए हैं.और इसी वजह से कई कंपनी ने अपनी गाड़ियों को बंद कर दिया था.
लेकिन कंपनी अब नए इंजन, नोर्म्स के हिसाब से दोबारा सेडान सुपर को भारत में लॉन्च करने जा रही है.इससे पहले गाड़ी को 2001 में पहली बार लॉन्च किया गया था.
इसके बाद प्रीमियम सेग्मेंट को भी लॉन्च किया गया था और इसकी गाड़िया बहुत फेमस हुई थी
होगी नई इंजन के साथ पेशकाश
सूत्रों के मुताबिक स्कोडा सुपर्ब को अपडेट किया गया है,इस्के अंदर 2.0 लीटर TSI इंजन दीया गया है,याह पावरट्रेन 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स
के साथ अधिकतम 190 एचपी की पावर जनरेट करता है,इस बार गाड़ी को बिना होमोलोजेट लाया जाएगा.और इसी करण इसकी केवल 2500 यूनिट ही बेच दी जाएगी,
स्कोडा सुपर्ब में ADAS के साथ एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल 360 डिग्री कैमरा या पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे,इसमें कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है,
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपये की आस पास होगी
यह भी जाने