लॉन्च हो रही है ! ये शानदार बाइक,लुक देख कर रुक जायेगी आपके दिल की धड़कने

By Zainub Malik

Published on:

कल लॉन्च हो रही है ये शानदार बाइक,इटली की दोपहिया वाहन बनाने वाली एक कंपनी Aprilla इसी महीने

की शुरुआत में एक नई बाइक को लॉन्च किया गया था जिसका नाम है Aprilla RS 450.ये एक स्पोर्ट्स बाइक है

ख़ुशी की बात यह है कि यह बाइक कल भारत में लॉन्च होने वाली है.तो आइए इस बाइक के प्रोडक्शन और

इसके फीचर्स के बारे में कुछ जान लेते हैं.

Aprilla RS 450

Aprilla RS 450 को इटली की कंपनी Aprilla ने तय्यार किया है और भारत में इसका निर्माण Piaggio India

के बारामती महाराष्ट्र में किया जाएगा.इस्का स्टाइल काफ़ी हद तक RS 660 के जैसा है.बाइक में सामने की

तरफ एलईडी DRL लगी है एक छोटी सी विंडस्क्रीन भी दी गई.लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया

जो 47HP  पावर और टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

इसके अलावा बाइक में बहुत कुछ खास है

यह भी जानेभारत में होने वाली है सबसे बड़ी रेस,जल्दी ही शुरू होगी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 

विशेषताएं और कीमत

अगर इस बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन 159 किलोग्राम है.जो डीजल या पेट्रोल डालने के बाद

159 से बढ़कर 175 किलोग्राम हो जाता है.इसके अलावा बाइक डुअल ABS दिया गया है और इसके पीछे स्विच किया जा सकता है.

इसमें 17 इंच के व्हील दिए गए हैं.तीन राइडिंग मोड, तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड और एक वैकल्पिक क्विकशिफ्टर

भी दिये गये हैं बाजार में उतरने के बाद इसकी सीधी टक्कर Kawasaki Ninja 400 से होगी.

अगर इसकी किस्मत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपये होगी

यह भी जाने