इन हाइब्रिड कारों का अंदाज़ है सबसे अलग, कारें खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट

Best Hybrid cars : इन हाइब्रिड कारों का अंदाज़ है सबसे अलग,अगर आप इन दिनों हाईब्रिड कारों को खरीदने का मन बनाते हैं

तो हम आपके लिए एक ऐसी शानदार लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको एक अच्छी हाइब्रिड कारें खरीदने में मदद करेगी.

MARUTI GRAND VITARA/TOYOTA HYRYDER

भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है.और आईएसआई की मांग को देखते हुए कंपनियां भी अपनी तरफ से पूरा फोकस कर रही हैं

कि वह कारों की माइलेज को और बेहतर बना सकें.और इसीलिये इस सूची में सबसे पहले नाम आता है MARUTI GRAND VITARA का

.Maruti देश की एक जानी-मानी कंपनी है जो सालों से अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियाँ बनाती आ रही है.

इस गाड़ी के अंदर आपको 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर एटकिन्सन पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है.

जो 115 एचपी पावर जनरेट करता है.ये गाड़ी 27.97kmpl तक का माइलेज देती.

यह भी पढ़ेंबिजनोर में हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा,दो लाशों के साथ मिला एक कंकाल

HONDA CITY HYBRID

होंडा सिटी हाइब्रिड के बारे में तो आप सभी जानते हैं ये एक बहुत ही खूबसूरत गाड़ी है.इस कार में 1.5 लीटर , 4 सिलेंडर ए़टकिंसन साइकिल इंजन दीया गया है.

ये गाड़ी 26.5 किमी/लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है,सिंगल फुल टैंक पर ये कार 1,000 तक की माइलेज देती है.

TOYOTA INNOVA HYCROSS/MARUTI INVICTO

TOYOTA INNOVA HYCROSS/MARUTI INVICTO के बारे में हम आपको बताना चाहते हैं

कि दोनों गाड़ियाँ एक ही पावरट्रेन के साथ आती हैं,मारुति इनविक्टो  टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड है,

इसके हाइब्रिड वर्जन में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन जोड़ा गया है.

कारों में आपको 23.24kmpl का माइलेज मिलता है.इस्मे E CVT भी दिया गया है.