SUV खरिदने वालों की संख्या बड़ी,जी हां दोस्तों ये बात एक दम सच है हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसर जो लोग पहली बार कार खरीद रहे हैं
वो अब ज्यादा एसयूवी कारों को चुन रहे हैं.सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ऐसे बोहोत से कारण है जिसकी वजह से एसयूवी की बिक्री 4 गुना ज्यादा होने लगी है.
कहा जा रहा है कि सामर्थ्य और व्यापक दोनों ही गाडि़यों की बिकरी में एक महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं.
और ऐसी उम्मीद की जा रही है आगे आने वाले समय में ये नंबर बडेगा

लगभग इक तिहाई लोग चुन रहे हैं एसयूवी को
अगर ऑटोमोबाइल कंपनियों के नंबर और सेल्स को देखा जाए तो ये पता चल रहा है कि लगभग एक तिहाई लोग एसयूवी कारों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं.
कुछ सालों पहले तक सड़क पर केवल हैचबैक कारों को ही देखा जाता था लेकिन एसयूवी कारों ने पूरा पासा ही पलट दिया,
इसके साथ प्रतिस्थापन और अतिरिक्त कारों में भी कमी देखी गई है.जो 92% से कम होकर अब 69% हो गई है.
मारुति के एक कार्यकर्ता का कहना है की एसयूवी के केवल बॉडी टाइप के लिए मांग बड़ी है.
साल 2022 से 23 तक एंट्री लेवल एसयूवी की बाजार में 22% तक की बिक्री हुई थी.जबकी 2001 में केवल 1% थी.
यह भी जाने–Maruti की इस गाड़ी ने निकाले Baleno के पसीने, बना रही सबको अपना दीवाना
कुछ शानदार एसयूवी कारें
एसयूवी कारों की अपनी विशेषताएं और सामर्थ्य के लिए जानी जाती हैं,इसी के साथ हम आपको बताना चाहेंगे Hyundai की Venue जो कि एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है

पहली बार कार खरीदने वालों के बीच बहुत लोकप्रिय है,और बिक्री का 40% हिसा आकर्षित करती है,
Hyundai Creta, Maruti Suzuki grand Vitara मिड साइज एसयूवी कारें हैं
जो सेल का 21% और 26% हिसा आकर्षित करती है,Maruti Brezza ने भी मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई है
यह भी जाने