सिर्फ 1000रु मे लॉन्च होने वाला है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, jio और airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर

Today Samachar Desk

By Today Samachar Desk

Published on:

सिर्फ 1000रु मे लॉन्च होने वाला है सबसे सस्ता स्मार्टफोन– JioPhone के फ्री ऑफर के चलते टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को बचाने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ में लगी हुई हैं।

वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर JioPhone को टक्कर देते हुए महज 999 रुपये में 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. एयरटेल ने 1399 रुपये में 4जी स्मार्टफोन और वोडाफोन ने 1399 रुपये में 4जी स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है।

माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन भारत-2 अल्ट्रा, कंपनी ने वोडाफोन के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को जहां 2,899 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है,

वहीं इसकी बाजार कीमत 2,900 रुपये मानी जा रही है। हालाँकि, वोडाफोन समझौते के तहत यह काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

माइक्रोमैक्स और वोडाफोन की साझेदारी के तहत वोडाफोन ग्राहक माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा स्मार्टफोन 2,899 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को 150 रुपये की कीमत पर 36 महीने तक मासिक रिचार्ज करना होगा।

18 महीने में यूजर्स 900 रुपये कैशबैक में वापस पा सकेंगे। यूजर को 18 महीने यानी 36 महीने बाद 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। जिसके चलते यूजर्स को इस फोन के लिए 999 रुपये चुकाने होंगे।

4 इंच डिस्प्ले, 1.3GHz प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज वाले इस फोन में 4 इंच डिस्प्ले है। इन फीचर्स के अलावा, फोन में पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इस फोन में 1300 एमएएच की बैटरी है।

Today Samachar Desk

Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Today Samachar' Newsdesk. From politics , Entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered. Contact us on- todaysamachar26@gmail.com