Engine Oil ख़राब होने से पहले देती है बाइक ये संकेत, इग्नोर करके पर आपकी जेब को लग सकती है तगड़ी चपत

By Zainub Malik

Updated on:

Engine Oil ख़राब होने से पहले देती है बाइक ये संकेत,आप में बहुत से लोग ऐसे हैं जो दोपहिया वाहन चलाना पसंद करते हैं,और स्कूटर और बाइक के मालिक भी हैं.

और आप ये बात जानते ही होंगे कि अगर गाड़ियों को होती है और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पार्ट होता है इंजन.बाइक, स्कूटर में भी इंजन ही मुख्य भूमिका अदा करता है.

और इसके ख़राब होने पर भी गाड़ियों का काम बंद कर देते हैं.ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं

जिनके मन में ये ख्याल आता है कि आखिर इंजन को कैसे मेंटेन करके रखना चाहिए .और आज के आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं.

यह भी जानेPet Dog ले रहा है प्लास्टिक में झूलने के मजे,लोग भी कह रहे हैं कि जिंदगी हो तो ऐसी

Engine Oil को कब करे चेंज 

बोहोत से दोपहिया वाहन चलाने वालों के मन में ये ख्याल आता है कि आखिर कब इंजन ऑयल बदलना चाहिए.इंजन ऑयल की मदद ही इंजन सही से काम करता है.

इसलिए इसका ध्यान रखना जरूरी है यादी आपके इंजन से नॉर्मल से ज्यादा आवाज आ रही है तो आपको ये समझ जाना चाहिए

कि अब इंजन ऑयल को बदलने का समय आ गया.तेज़ आवाज़ आने का कारण ये हो सकता है कि इंजन के जो’

कंपोनेंट्स हैं वो कम ग्रीस होने के करण एक दूसरे से रगड़ रहे हो.लुब्रिकेशन कम होने से भी ऐसी आवाज आती है

Dip stick से करे चेक

अगर बाइक चलाते हैं तो आपको अपना साथ डिप स्टिक हमेशा रखनी चाहिए.ये स्टिक इंजन को चेक करने के लिए ही दिया जाता है.

जब आपकी बाइक ठंडी हो जाए तो आप इस छड़ी की मदद से इंजन ऑयल की जांच कर सकते हैं

आप इस छड़ी को हाथ से छूकर देखें अगर हाथ काला हो जाए तो आपको इंजन ऑयल बदलने की जरूरत है

आजकल बाइक्स में इंजन सेंसर भी लगे हुए आते हैं.जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर वार्निंग दिखाता है

कि इंजन ऑयल की क्या स्थिति है.और आप हमसे हिसाब से इंजन ऑयल बदल सकते हैं

यह भी जाने