भारत में होने वाली है सबसे बड़ी रेस,जी हाँ दोस्तों इस साल भारत में पहली बार Moto GP Race होने जा रही है.
3 दिनों तक चलने वाली इस रेस को लेकर सभी लोग बहुत उत्साहित हैं.इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के
ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा. रेस में जितने भी कार्स और बाइक हिसा लेने वाली है
वह सभी सर्किट पर पहुंच चुकी है आइए जाने क्या खास होने वाला है इस रेस में और आप किस तरह इसको
देखें का आनंद ले सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा के बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी रेस
ये रेसिंग ट्रैक भी दुनिया के प्रसिद्ध रेसिंग ट्रैक में से एक है,इसे पहले यहां भारत का सबसे पहला फॉर्मूला वन रेस भी 2011 में अयोजित किया गया था.
रेसिंग ट्रैक का डिजाइन हरमन हिल के लिए तयार किया था.यह सर्किट 1.06 किमी लंबा है.
दुनिया भर में रेसिंग ट्रैक का उपनाम है BIC. और Moto GP Race के लिए इस ट्रैक को दो हिसों में बांटा गया है.
एक ढालांन वाला और दूसरा चढाई वाला.यह रेसर्स की स्पीड मेंटेन करने के लिए बनाया गया है.
यह भी जाने–Maruti Suzuki जल्द ही 5 नई कारें करेगी लॉन्च, जाने पूरा डिटेल्स
घर बैठे भी देख सकते हैं रेस

अगर आप इस देश को घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप इसे टीवी पर लाइव देख सकते हैं इसका सीधा प्रसारण
जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 जैसे चैनल पर किया जाएगा.याह डोनॉन चैंपियनशिप के लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर्स भी हैं.
चैंपियनशिप का प्रसारण 90 प्रसारण कंपनियों द्वारा 195 देशो में किया जायेगा.यानि कि 450 मिलियन लोग इसे
अपने घर से देख सकते हैं.और इतना ही आप इस रेस को लाइव ग्रेटर नोएडा जाकर भी देख सकते हैं.
कारा ले टिकट बुक
Moto GP Race अगर आप लाइव लोकेशन पर जाकर देखना चाहते हैं तो आप उसकी टिकट बुक माय शो (Book My Show) से कर सकते हैं.
ये रेस 3 दिनो तक चलेगी और टिकट की कीमत 800 रुपये से शुरू होकर 1,80,000 तक जाती है.
अलग-अलग पोडियम के हिसाब से टिकटों की कीमत तय की गई है.अगर आपके पास वहां नहीं है
तो आप बस सर्विस लेकर भी आसानी से लोकेशन पर पहुंच सकते हैं आप कैब सर्विस भी ले सकते हैं
पार्किंग तो है लेकिन टोकन की कोई सुविधा नहीं है.लेकिन पार्किंग के लिए आपको पैसे देने होंगे
यह भी जाने