भारतीय मार्केट में आए दिन कई स्मार्टफोन कंपनिया अपने दमदार और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन लोगों के लिए पेश करती रहती हैं, जिसमें से एक Tecno भी है। कंपनी ने लोगों के एख बार फिर अपने सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में ये स्मार्टफोन लोगों के लिए कम कीमत में काफी तगड़ा विकल्प बनने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Tecno Spark 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी + एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल डिजाइन पर बना है। वहीं इस स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है।
प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन में 6 नोनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.4Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित HiOS 14 पर काम करता है।
कैमरा – बता दें कि Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन में शानदार फोटोज क्लिप करने के लिए बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसिंग प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टिव लेंस शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
बैटरी – लंबे पावरबैकअप के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
भारतीय मार्केट में आप Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपए, जबकि 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल को आप महज 16,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।