लॉन्च से पहले लीक हुए Tecno POVA 6 के स्पेसिफिकेशंस, 6,000mAh बैटरी और 70W चार्जर के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Tecno कंपनी ने भले ही भारतीय मार्केट में नई-नई शुरूआत की हो, लेकिन इसके बावजूद इस कंपनी ने महज कुछ ही स्मार्टफोन से ग्राहकों के बीच काफी अच्छा नाम कमा लिया है। Tecno के स्मार्टफोन भी ग्राहकों की डिमांड पर खड़े उतरने वाले ही बनाए गए हैं। इस बीच अब Tecno ने अपने एक और धमाकेदार स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर ली है, जिसका नाम है – Tecno POVA 6।

ये स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस बीच लॉन्च से पहले ही इसके सभी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं, जिसके तहत पता लगा है कि ये स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग और Dimensity 6080 ​चिपसेट के साथ आने वाला है। तो आइए एक नजर डालते हैं Tecno POVA 6 के सभी लीक स्पेसिफिकेशंस पर –

Tecno POVA 6 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले – लीक जानकारी में बताया गया है कि Tecno POVA 6 में 2436 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 480 PPI वाली HD+ Display देखने को मिल सकती है।

बैटरी – लीक जानकारी की मानें तो Tecno POVA 6 में 6,000mAh की बैटरी के साथ 70W का फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकता है।

प्रोसेसर – Tecno POVA 6 को MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 2.2GHz वाले 2 Cortex A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड वाले 6 Cortex A55 भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G57 GPU का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

स्टोरेज – स्टोरेज की बात करें तो लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को 8GB RAM के साथ दिखाया गया है। हालांकि इस स्मार्टफोन में इससे छोटे वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं।

ऑपेरेटिंग सिस्टम – सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग के दौरान Tecno POVA 6 को Android 14 ओएस से लैस बताया गया है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.