भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन की शुरूआत के बाद से ही कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश करने की होड़ में लगी हुई हैं। भारतीय मार्केट में कम बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियां तक मौजूद हैं।
ग्राहकों की इसी डिमांड को देखते हुए Tata ने भी इलेक्ट्रिक मार्केट में अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से तहलका मचा दिया है। दरअसल, टाटा अपनी लोकप्रिय कार Tiago को ही बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें काफी बेहतरीन रेंज तो होगा ही, साथ ही इस कार में कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Tata Tiago EV होगी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस
फीचर्स की बात करें तो Tata Tiago EV कई दमदार और बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस कार में आपको एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर आपको क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे सिस्टम के साथ सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा भी मिलने वाला है।
Tata Tiago EV में होगी पावरफुल बैटरी पैक
ग्राहकों को बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जाने वाले हैं। इसमें 19.2 Kwh की बैटरी पैक के साथ आपको 61PS की पावर और 104Nm का पिक टॉर्क मिलेगा। वहीं 24 Kwh के बैटरी के साथ आपको 75PS की पावर तथा 114Nm का टॉर्क मिल जाएगा।
इसके साथ ही बता दें कि ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 315 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके अलावा इसे चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगने वाला है।
कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा Tata Tiago EV को 7.99 लाख रुपए एक्सशोरुम की शरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 11.89 लाख रुपए एक्सशोरुम तक पहुंच जाती है।