बजट की अब नो-टेंशन! 1 लाख से भी कम कीमत में Tata Punch को बनाए अपना, जानें कैसे?

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

ऑटोमोबाइल मार्केट में SUVs का कारोबार सबसे ज्यादा चलता है। इस सेगमेंट में ही लोग ज्यादातर गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। भारतीय मार्केट में अगर बात SUVs की आती है तो Tata Motors को इस सेगमेंट का किंग कहा जा सकता है, क्योंकि कंपनी द्वारा अबतक इस सेगमेंट में माइक्रो से लेकर फुल एसयूवी तक पेश की जा चुकी हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक Tata Punch भी है।

ये कार लुक से लेकर फीचर्स तक और साथ ही माइलेज तक के मामले में ग्राहकों के दिल पर राज करती है। ऐसे में यदि आप इस धांसू कार को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। दरअसल, आज हम आपके लिए इस कार से जूड़ी एक बेहतरीन EMI प्लान लेकर आए हैं, जिसके तहत आप आसानी से इस चमचमाती कार को खरीदकर अपना बना सकते हैं।

Tata Punch EMI Plan

NameTata Punch
Downpayment99,000
Interest Rate9.8% Per Annum
EMI (Per Month)Rs. 15,097/Month – 5 Years

कितनी है Tata Punch की कीमत?

कीमत की बात करें तो Tata Punch को कंपनी द्वारा मार्केट में 6.13 लाख रुपए (एक्सशोरुम) कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएं की कीमत लगभग 10.20 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

हालांकि अगर आपके लिए ये कीमत काफी ज्यादा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप इस कार पर मिलने वाली फाइनेंस सुविधा का इस्तेमाल करके 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में घर ला सकते है।

Tata Punch के लिए फाइनेंस प्लान

दरअसल, हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं उसके तहत आपको महज 99,000 रुपए की डाउनपेमेंट पर ये चमचमाती कर मिल जाएगी। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7,13,862 रुपये का लोन जारी कर दिया जाएगा।

इसके बाद आप 5 सालों तक हर महीने महज 15,097 रुपये की मंथली EMI जमा करके इस धांसू कार की कुल राशि का भुगतान कर सकते है। यदि आपको ये फाइनेंस प्लान पसंद आया है, तो आप अपने नजदीकी Tata शोरुम पर जाकर इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Tata Punch में मिलता है पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज

जानकारी के लिए बता दें कि Tata Punch में कंपनी द्वारा  1199cc का इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 72.41 बीएचपी की पावर और 3250 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.