ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, जो फीचर्स से लेकर मजबूती तक के मामले में काफी दमदार हैं। इसमें Tata कंपनी काफी पुरानी और अनुभवी खिलाड़ी रहा चुकी है, जिसने लगभग हर सेगमेंट में अपना दमदार गाड़ियों को मार्केट में पेश किया है। हालांकि Tata की हैचबैक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए Tata की ही एक बेहतरीन हैचबैक पर धांसू ऑफर लेकर आए है, जिसका नाम है – Tata Indica Vista Terra। इस कार को कंपनी ने अब बनाना बंद कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद इसका सेकेंड हैंड मॉडल यदि आप खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक धांसू ऑफर लेकर आए हैं।
महज 1 लाख रुपए में घर लें जाएं Tata Indica Vista Terra
यदि आप एक धांसू हैचबैक को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट सिर्फ 1 लाख रुपए ही है, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, Tata Indica Vista Terra, जो एक समय में भारत की मशहूर हैचबैक रह चुकी है। इसका सेकेंड हैंड मॉडल सेलिंग के लिए महज 1 लाख रुपए में उपलब्ध है।
Tata Indica Vista Terra की कीमत
बता दें कि Tata Indica Vista Terra की लास्ट एक्सशोरुम कीमत 4.5 लाख रुपए थी। हालांकि अब कंपनी ने इस कार को बनाना बंद कर दिया है। हालांकि इसका एक सेकेंड हैंड मॉडल काफी किफायती कीमत पर आपको मिल जाएगा।
कहां से खरीदें?
बता दें कि हम जिस ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं, वो आपको Cardekho.Com की वेबसाइट पर मिलने वाला है। इस वेबसाइट पर एक सेकेंड हैंड Tata Indica Vista Terra को लिस्ट किया गया है, जो दिखने में काफी अच्छी कंडीशन में है।
बता दें कि ये कार अबतक महज 48,000 किलोमीटर ही चली हुई है और मालिक द्वारा इसकी सेलिंग कीमत महज 1 लाख रुपए ही रखी गई है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आपको cardekho.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Tata Indica Vista Terra का इंजन और माइलेज
Tata Indica Vista Terra में 1405 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 71 PS की अधिकतम पावर तथा 135 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं इसमें आपको मैन्यूअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है।
बता दें कि Tata Indica Vista Terra में आपको 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। ऐसे में ये हैचबैक कार बजट प्रॉब्लम से जूझ रहे ग्राहकों के लिए काफी बेहतरीन विकप्ल साबित हो सकती है।