भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां अपनी दमदार गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने में लगी हुई हैं। इस बीच अब इस कॉम्पटिशन में बाजी मारने के इरादे से Tata ने अपनी मजबूत एसयूवी Tata Harrier को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Harrier EV को कंपनी द्वारा अप्रैल के अंत या मई-जून तक भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस कार को कई आधुनिक फीचर्स और सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसके तहत ये लॉन्च के साथ ही मार्केट में तहलका मचाने वाली है। तो आइए जानते हैं Tata Harrier EV के संभावित फीचर्स के बारे में –
Tata Harrier EV में मिलेंगे धांसू फीचर्स
बता दें कि Tata Harrier EV को कई आधुनिक और स्मार्ट सुविधाओं से लैस करके मार्केट में पेश किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में संभावित तौर पर 2 स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जिसमें एक टच स्क्रीन और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है।
इसके अलावा इस धांसू कार में एक नया स्टीयरिंग व्हील, टच और बटन सुविधा के साथ एक नया सेंटर कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑल व्हील ड्राइव स्विच और लेवल 2 – ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Tata Harrier EV में होगी पावरफुल बैटरी
बता दें कि Tata Harrier EV में 60 kWh की बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जो कि 400 से 450 किलोमीटर रेंज देगी। हालांकि अबतक इसके असल ड्राइविंग रेंज को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं कहा जा रहा है कि इस कार में AWD के साथ डुअल मोटर सेटअप भी देखने को मिल सकता है।
Tata Harrier EV की संभावित कीमत
फिलहाल Tata Harrier EV की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इस धांसू कार को लगभग 22 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है।