Tata Altroz कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में पेश की गई सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक है, जिसपर लोग जान छिड़कते हैं। इस बीच अब इलेक्ट्रिक युग के बढ़ते डिमांड के साथ कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लाने का मन बना लिया है। फिलहाल कंपनी द्वारा Tata Altroz EV की लॉन्च को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलेंगे बेहद स्मार्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Altroz EV में काफी शानदार और आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें संभावित तौर पर आपको Led हेडलाइट्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, रियर कैमरा डिस्प्ले, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट,एयरबैग, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
बैटरी और रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी द्वारा Tata Altroz EV को 30-35 kWh की बैटरी पैक से लैस रखा जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक कार को लगभग 450-500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक हब मोटर भी दिया जा सकता है, जिसका आउटपुट 82bhp से 130bhp तक होने की उम्मीद है।
क्या होगी कीमत?
अबतक Tata Altroz EV की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सुत्रों का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को भारतीय मार्केट में 14-15 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।