भारतीय मार्केट में लुक और दमदार मजबूती वाली बाइक्स की जब भी बात होती है, लोगों को KTM का नाम जरुर याद आता है। ये बाइक हर एक एंगल से ग्राहकों का दिल जीतने के लिए ही बनाई गई है।
हालांकि अब KTM के कारोबार पर ताला लगाने के लिए बहुत जल्द Suzuki अपनी दमदार इंजन से लैस किलर बाइक को मार्केट में पेश करने वाली है, जिसका नाम है – Suzuki GSX-8S। तो आइए जानते हैं इस पावरफुल बाइक के बारे में –
अनोखे फीचर्स से लैस होगी Suzuki GSX-8S
आपको बता दें कि ग्राहकों की पसंद के अनुसार Suzuki GSX-8S को कई दमदार और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया जाने वाला है। इस बाइक में आपको शार्प लुक एंगुलर शेयरिंग एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिलने वाले हैं।
वहीं इसके अलावा इसमें रीडिंग मोड्स फुल एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे दमदार फीचर्स भी दिए जाने वाले हैं, जो इस बाइक को और भी खास बनाते हैं।
Suzuki GSX-8S का इंजन होगा बेहद पावरफुल
आपको बता दें कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी द्वारा Suzuki GSX-8S में 776cc का 2 सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 83.01 बीएचपी की अधिकतम पावर और 78 एनएम का टॉर्क करने में सक्षम होगा। मौजूदा मिली जानकारी में कहा गया है कि ये बाइक लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
Suzuki GSX-8S की अनुमानित कीमत
फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Suzuki GSX-8S को भारतीय मार्केट में लगभग 11 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।