Suzuki की इस बाइक के आगे KTM की भी होगी हवा टाइट, लुक ही नहीं फीचर्स में भी कोई नहीं दे पाएगा टक्कर, कीमत बस इतनी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में बेहतरीन मजबूती और शानदार माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड तो है ही, लेकिन इसके साथ ही स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स पर भी जान छिड़कने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में आज हम स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए ही एक बेहतरीन बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में KTM से कई गुणा आगे निकल जाती है।

दरअसल, इस बाइक का नाम है – Suzuki GSX 8R, जिसका लुक मात्र ही किसी को भी पहली नजर में अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है। वहीं इसके साथ ही ये बाइक मजबूत इंजन और कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है। तो आइए जानते हैं Suzuki GSX 8R के दमदार फीचर्स के बारे में –

NameSuzuki GSX 8R
Engine Capacity776cc
Transmission6-Speed Gearbox
Top Speed220 KMPH
Mileage22 kmpl
Maximum Power
Maximum Torque
82bhp @ 8,500RPM
78Nm @ 6,800RPM

कितनी है कीमत?

फिलहाल इस बाइक की लॉन्च डेट या फिर कीमत को लेकर कोई साफ जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि Suzuki GSX 8R को लगभग 10-12 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

एडवांस और आधुनिक फीचर्स से भरपूर है Suzuki GSX 8R

फीचर्स की बात करें तो Suzuki GSX 8R अपने ग्राहकों को फीचर्स के मामले में हर एंगल से खुश करने के योग्य है। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स तो मिलते ही हैं।

वहीं इसके साथ ही इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, वन टच सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर ,साइड मिरर, साइड स्टैंड, बैक लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, अलार्म, टाइमर घड़ी ,नेवीगेशन बटन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Suzuki GSX 8R में दिया गया है बेहद मजबूत इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Suzuki GSX 8R में बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूथ राइड के लिए 776cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो तीन अलग-अलग राइडिंग मोड के साथ आता है। ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 82 बीएचपी और 6,800 आरपीएम पर 78 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

वहीं माइलेज की बात करें तो अपने पावरफुल इंजन की बदौलत Suzuki GSX 8R में आपको लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इसके अलावा ये बाइक 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में भी सक्षम है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.