भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में स्पोर्टी और धाकड़ लुक वाली बाइक्स का कुछ ज्यादा ही बोलबाला है। आज के युवा स्पोर्टी और दमदार लुक वाली बाइक्स को ही पसंद करते हैं। यही कारण है कि भारतीय मार्केट में ऐसी बाइक्स की डिमांड बहुत ज्यादा है।
ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए Suzuki कंपनी ने अपनी नई और दमदार लुक बाइक Suzuki GSX 8R को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। ये बाइक इसी साल भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। तो आइए जानते हैं Suzuki GSX 8R Bike के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Suzuki GSX 8R Bike में मिलेंगे दमदार फीचर्स
बता दें कि Suzuki GSX 8R Bike में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, वन टच सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर ,साइड मिरर, साइड स्टैंड, बैक लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, अलार्म, टाइमर घड़ी और नेवीगेशन बटन जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Suzuki GSX 8R Bike का पावरफुल इंजन
रिपोर्ट्स की मानें तो Suzuki GSX 8R Bike में इंजन के तौर पर 776 सीसी का डीजल लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जो ट्रिपल राइडिंग मोड के साथ आ सकता है। इस बाइक में 13 लीटर के फ्यूल टैंक की क्षमता दी जा सकती है।
Suzuki GSX 8R Bike का माइलेज और स्पीड
बता दें कि Suzuki GSX 8R Bike में संभावित तौर पर लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है। वहीं ये बाइक 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम हो सकती है।
Suzuki GSX 8R Bike की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी की तरफ से Suzuki GSX 8R Bike की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को लगभग 10 लाख से 11 लाख रुपए के एक्स शोरुम कीमत पर मार्केंट में पेश किया जा सकता है।