भारतीय मार्केट में Suzuki के स्कूटरों को के चाहनेवालों की कमी नहीं है। इस कंपनी के स्कूटरों के लुक से लेकर फीचर्स तक और इंजन पावर से लेकर धांसू माइलेज तक ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ऐसे में युवा हो या बूढ़े लोग सभी इस स्कूटर को खरीदना ही चाहते हैं। Suzuki की ऐसी ही एक स्कूटर है Suzuki Burgman Street 125, जिसने लॉन्च के बाद से ही लोगों के दिल पर राज किया है।
ये स्कूटर काफी प्रीमियम लुक के साथ आती है और इसमें फीचर्स भी बेहतरीन और ब्रांडेड मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें पावर से लेकर माइलेज तक भी बेहद ही शानदार मिलता है। तो आइए जानते हैं कि Suzuki Burgman Street 125 की खासियत क्या है –
फीचर्स मिलते हैं बेहद प्रीमियम
बता दें कि Suzuki Burgman Street 125 में ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कई ब्रांडेड और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में आपको ड्रिंक होल्डर, अच्छा बूट स्पेस, मल्टी पर्पज़ की-होल, और ग्लव बॉक्स दिया गया है। साथ ही इसमें एप्रन से माउंटेड हेडलैंप, साइड टर्न इंडिकेटर, और वाइज़र जैसे फ़ीचर्स भी मौजूद है।
इसके अलावा Suzuki Burgman Street 125 में ब्लूटूथ डिजिटल कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट मिलता है। इसकी मदद से आप इसे अपने स्मार्टफोन के साथ लिंक कर सकते हैं।
इंजन भी मिलता है स्पेशल
Suzuki Burgman Street 125 में 125cc का फोर स्ट्रोक 1 सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.6 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं यह स्कूटर साइलेंट तरीके से स्टार्ट हो जाता है। इसमें EASS फ़ंक्शनैलिटी है, जो आइडल होने पर इंजन को ऑटोमैटिक तरीके से बंद कर देती है और जैसे ही राइडर थ्रॉटल करता है, यह इंजन को फिर से चालू कर देता है। यह फ्यूल की खपत के साथ-साथ उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।
कितनी है कीमत?
Suzuki Burgman Street 125 फिलहाल भारतीय मार्केट में 1,12,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे यदि आप एक स्कटूर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Suzuki Burgman Street 125 आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।