Suzuki Burgman Electric: Ola कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में काफी समय से एक्टिव है और इसने अभी तक काफी अच्छा नाम कमा लिया है। लेकिन बहुत जल्द Ola की खाट खड़ी करने Suzuki का स्टाइलिश लुक वाला Burgman Electric स्कूटर आ रहा है। यह स्कूटर केवल स्टाइलिश ही नहीं होगा बल्कि इसमें आने वाले फीचर्स भी जबरजस्त होंगे। आइए जानते हैं Suzuki कंपनी जो काफी पहले से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी है वह अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास ऑफर करेगी। आगे हम स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
Suzuki Burgman Electric स्कूटर है इन तगड़े फीचर्स से लैस
अगर हम Suzuki Burgman Electric स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको 3.6 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने के लिए मिलेगी जिसको चार्ज होने में 3-4 घंटों का समय लगेगा तथा एक बार फुल चार्ज हो जाने के पश्चात आप स्कूटर को बिना रुके 90KM तक भगाने में सक्षम होंगे। अच्छी बात यह है कि Ola की ही भांति इसमें भी आपको विभिन्न राइडिंग मोड्स भी देखने के लिए मिलेंगे। स्कूटर के लुक को आकर्षक बनाने के लिए पूरे स्कूटर में Led लाइटिंग सेटअप किया गया है फिर वो चाहे हेड लाइट, टेल लाइट या टर्न सिंगल लैंप ही क्यों न हो।
इस स्कूटर में आपको सभी मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाएंगे। उदाहरण के तौर पर इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमे स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर के साथ ही मैसेज और काल अलर्ट, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, Geo Fencing जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे। आपके फोन को चार्ज करने के लिए इसके USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा।
Suzuki Burgman Electric स्कूटर की कीमत
अगर परिमणित सूत्रों की मानें तो Suzuki Burgman Electric स्कूटर को भारतीय बाजार में वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में उतार दिया जाएगा। साथ ही इसको मार्केट ट्रेंड को देखते हुए 1.05 लाख से 1.20 लाख़ रुपए के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है। फिलहाल वास्तविक एक्स शोरूम कीमत क्या होगी वो तो किसी को नहीं पता लेकिन पता लगते ही हम अवश्य आपको सूचित कर देंगे।