महज 10 हजार में मिल रही है Suzuki Access 125! माइलेज के मामले में है सबकी बाप… जानें पूरी ऑफर डिटेल्स

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Suzuki Access के चाहनेवालों की कमी नहीं है। इस स्कूटर के लुक से लेकर फीचर्स तक और इंजन पावर से लेकर धांसू माइलेज तक ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ऐसे में युवा हो या बूढ़े लोग सभी इस स्कूटर को खरीदना ही चाहते हैं।

हालांकि कुछ लोग बजट की कमी के कारण इस धांसू स्कूटर को अपना नहीं बना पाते हैं। ऐसे में ऐसे ही ग्राहकों के लिए इस स्कूटर का फाइनेंस प्लान वरदान साबित होता है, जिसके तहत आप महज 10 हजार रुपए देकर ही इस शानदार स्कूटर को अपना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स –

Suzuki Access 125 Scooter की कीमत

कीमत की बात करें तो Suzuki Access 125 Scooter को 85,300 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 1,02,250 रुपये तक पहुंच जाती है।

ऐसे में ये कीमत कई लोगों के लिए बजट से बाहर पहुंच जाती है। हालांकि इससे निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि Suzuki Access 125 के फाइनेंस प्लान के तहत ये धांसू स्कूटर आपको महज 10 हजार रुपए में मिल रही है।

महज 10 हजार रुपए में Suzuki Access 125 को बनाएं अपना

आपको बता दें कि Suzuki Access 125 स्कूटर पर एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान हम आपके लिए लाए हैं। इस प्लान के तहत आपको महज 10 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर ये दमदार स्कूटर मिल जाएगी। इसके बाद 9.7 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज दर पर आपको 92,250 रुपये का लोन बैंक द्वारा दे दिया जाएगा।

वहीं अंत में आप 3 साल तक महज 2,964 रुपये प्रतिमाह की EMI भरकर इस दमदार स्कूटर की पूरी राशि का भुगतान कर सकते हैं। तो है ना आपके लिए ये बेहद शानदार और आसान फाइनेंस प्लान। तो जल्दी करिए और इस स्कूटर को खरीदने के लिए अपने नजदीकी शोरुम से संपर्क करिए।

Suzuki Access 125 Scooter का पावरफुल इंजन

इंजन की बात करें तो Suzuki Access 125 Scooter में 124 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6750 आरपीएम पर 8.7 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Suzuki Access 125 Scooter का बेहतरीन माइलेज

आपको बता दें कि Suzuki Access 125 Scooter के लिए कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये स्कूटर आपको 64 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज देती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.