सुपरस्टार रजनीकांत को तोहफ़े में मिली इतनी महँगी गाड़ी,कीमत सुन चोंक जायेंगे आप

सुपरस्टार रजनीकांत को तोहफ़े में मिली इतनी महँगी गाड़ी,कीमत सुनकर आप अपने क़ानून पर हाथ रख लेंगे.

वैसे तो थलाइवा रजनीकांत जी के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियाँ की लाइन लगी हुई है.उनके अपने खुद के घर में कीमती गाड़ियाँ हैं.

लेकिन हाल ही में रजनीकांत जी को एक बड़ी गाड़ी तोहफ़े में दी है.अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये मांजरा क्या है तो चलिए देख लेते हैं इस पूरी कहानी को

फिल्म जेलर की सफलता की खुशी

दरसअल हाल ही में रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई थी.और इस फिल्म की कामयाबी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.

और यही ख़ुशी फिल्म के निर्माता कलानिधि मारन नेट रजनीकांत जी को BMW X7 तोहफे में देने का फैसला किया.सिर्फ इतना ही कलानिधि मानर ने रजनीकांत जी के घर जाकर खुद उनको इस गाड़ी की चाबी दी.

सुनने में तो ये भी आ रहा है कि कलानिधि मान दो कारों की चाबी लेकर रजनीकांत जी के घर गए थे जिनमे से एक थी BMW X7 और दूसरी थी

BMW i7.और जब इनहोने रजनी सर से किसी एक को चुनने को कहा तो रजनी सर ने अपनी पसंदीदा गाड़ी

BMW X7 को चुन लिया 

यह भी जानेENG vs NZ Dream11 Prediction, Fantasy Cricket, इस ऑलराउंडर को करें टीम में शामिल, Pitch Report, Dream11 Team, New Zealand tour of England, 2023

BMW X7 की विशेषताएं 

ये एक एसयूवी कार है जिसके अंदर बहुत सारे फीचर दिए गए हैं.इसे फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है,

कार के अंदर 21 इंच का अलॉय व्हील,एक्सटीरियर पर क्रोम गार्निश,12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,स्प्लिट-एलईडी हेडलैंप सेट-अप,लेटेस्ट iDrive8 UI 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,

नया सिलेक्टर लीवर दीया गया है इसके अलावा कार में 15-कलर एंबियंट लाइटिंग सिस्टम,वेंटिल ने एडीएएस टेक्नोलॉजी को प्रकाशित

और हीटेड सब्सक्राइबर, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल वगैरह दिया गया है.अगर इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत 1.24 करोड़ रूपये है

यह भी जाने