Stock Split : 5 हिस्सों में बांटेगा इस Multibagger ऑटो कॉम्पोनेंट कंपनी के शेयर, कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान

Avatar

By Yogesh Yadav

Published on:

Stock Split : ऑटो कंपोनेंट कंपनी Remsons Industries के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल इस कंपनी द्वारा स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है। इसके साथ कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। 

बताना चाहेंगे की यह एक Multibagger Stock है जिसने बीते 1 साल में 369 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। फिलहाल इसके शेयर बीते कल मंगलवार की शाम को उछाल के साथ मार्केट में बंद हुए थे।

पूरी डिटेल

कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को प्राप्त जानकारी के आधार पर बोर्ड की तरफ से कंपनी के इक्विटी शेयर स्प्लिट को लेकर मंजूरी दी जा चुकी है। इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू 1 शेयर 2–2 रुपए के फेस वैल्यू वाले 5 शेयर में विभाजित होंगे। फिलहाल इसके रिकॉर्ड डेट को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। 

इसके साथ एमडी कृष्ण आर केजरीवाल और डायरेक्टर चांद के केजरीवाल को कंपनी द्वारा उनके पदों के लिए फिर से अगले 5 सालों के लिए नियुक्त कर दिया गया है। वही इन मंजूरी को लेकर एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग कंपनी द्वारा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी।

शेयर ने दिया है Multibagger Return

तारीख 27 फरवरी मंगलवार की शाम को इस कंपनी के शेयर उछाल के साथ बंद हुए थे। पिछले 1 साल में 369 फीसदी का धांसू रिटर्न इस शेयर ने दिया है। जबकि बीते 3 सालों में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 7 गुना बढ़ा दिया है। इसके अलावा इस साल अभी तक 52 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है। वही 1 महीने में 27 फीसदी का रिटर्न यह शेयर दे चुका है।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..