बना रहा था पूड़ी, कचौड़ी, बिजली विभाग ने थमा दिया 73 लाख का बिल

रिपोर्ट : श्याम कौशिक
यू.पी. : हापुड़ में विधुत विभाग का नया कारनामा सामने आया है जहाँ विधुत विभाग ने एक मजदूर के घर एक महीने का बिल 73 लाख रूपये से भी अधिक का भेजा है 73 लाख से भी अधिक का बिल देख मजदूर के होश उड़ गए और मजदूर सदमे में आ गया वही कई दिन विधुत विभाग के अधिकारियो के चक्कर काटने के बाद भी मजदूर की कोई मदद नहीं हुई है।
दरअसल आपको बता दे की मामला नगर क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्यापुरी में संजय नाम का व्यक्ति हलवाई के काम में मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भरता है लेकिन शायद ये विधुत विभाग को अच्छा नहीं लगा और विधुत विभाग की तरफ से मजदूर संजय के घर एक माह का 73 लाख 47 हजार 562 रूपये का बिल भेज दिया। जब मजदूर संजय काम करके शाम को अपने घर पहुंचा तो बिल देखकर संजय और उसके परिवार के होश उड़ गए और परिवार सदमे में आ गया।
73 लाख से भी अधिक के बिल को लेकर संजय विधुत विभाग के अधिकारियो के पास पहुंचा लेकिन उनको अधिकारियो के पास से सिर्फ आश्वासन मिला और अभी तक मजदूर संजय का बिल सही नहीं हुआ। अब देखना ये होगा की विधुत विभाग के अधिकारी अपनी कुम्भकर्णी नींद से कब जागेंगे और कब तक पीड़ित का बिल सही हो पायेगा।