पीएम मोदी को धमकी देना पड़ा युवक को भारी, वीडियो वायरल होने के बाद...

रिपोर्ट : सनी गुप्ता
संभल : यूपी के सम्भल में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देना एक युवक को भारी पड़ गया। आपको बता दें कि इस युवक का एक वीडियो वायरल होने के बाद संभल पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है, वहीं कई मामलों में उस युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वायरल वीडियो में एक युवक पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, यही नहीं इस वायरल वीडियो में आरोपी युवक पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो यूपी के जनपद सम्भल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गवां का बताया जा रहा है। जिसके बाद रजपुरा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
सीओ गुन्नौर डॉ कृष्ण कांत सरोज ने बताया कि इस मामले में आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।