SSY Vs SIP : सुकन्या समृद्धि योजना में लगाए पैसा या फिर बेटी के नाम पर शुरू करें SIP, यहां समझे रिटर्न का कैलकुलेशन

Avatar

By Yogesh Yadav

Published on:

SSY Vs SIP : भारत सरकार की तरफ से बेटी के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme 20224) चलाई जा रही है जिसके तहत वर्तमान समय में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में न्यूनतम 250 रुपए जबकि 1 साल में अधिकतम 1.5 रुपए का निवेश किया जा सकता है। 

21 साल में यह स्कीम मैच्योर हो जाती है जबकि 15 साल की अवधि तक लगातार माता पिता द्वारा बेटी के नाम से पैसा जमा किया जा सकता है। यदि आपकी बेटी की आयु 10 साल या इससे कम है तो आप इस स्कीम में पैसा लगा सकते हो। यह एक गारंटीड रिटर्न वाली सरकारी स्कीम है जिसके द्वारा अच्छा खासा फंड तैयार किया जा सकता है।

वही अगर आपको थोड़ा जोखिम उठाना है और इससे ज्यादा रिटर्न चाहिए तो आप Mutual Fund में SIP के द्वारा पैसा लगा सकते हो। हालांकि यहां पर रिस्क रहता है लेकिन अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना भी रहती है। यहां पर यदि आप 15 से 21 सालों तक निवेश करते हो तो काफी अच्छा फंड आप इकट्ठा कर सकते हो।

आगे हमने बताया है कि यदि आप SSY और SIP में प्रतिमाह 15 सालों तक 5000 रुपए निवेश करते हो आपको कहां निवेश करने पर अधिक फायदा मिल सकता है। 

SSY में 5000 मासिक निवेश पर रिटर्न

यदि आप हर महीने 5000 रुपए सुकन्या समृद्धि योजना में अगले 15 सालों के लिए निवेश करते हो तो आपका कुल निवेश 9 लाख रुपए होगा। इसके बाद आपको कोई पैसा इस स्कीम में लगाने की जरूरत नही है। जबकि 8.2 ब्याज दर के अनुसार 21 साल में जब यह स्कीम मैच्योर हो जाएगी तो आपको कुल 27,71,031 रुपए प्राप्त होंगे। यहां 18,71,031 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे।

SIP में 5000 मासिक निवेश पर रिटर्न

वही अगर आप म्यूचुअल फंड में प्रतिमाह अगले 15 सालों तक लगातार SIP की शुरुआत करते हो तो यहां भी आपका कुल निवेश 9 लाख रुपए ही होगा। यदि आपको एसआईपी के द्वारा 12% रिटर्न प्राप्त होगा तो 15 साल की अवधि में 9 लाख रुपए के कुल निवेश पर आपको 16,22,880 रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे।

जबकि 15 साल बाद आप एसआईपी बंद करके यह रकम निकलोगे तो आपको कुल 25,22,880 रुपए ब्याज सहित मिलेंगे। अतः यह रकम SSY द्वारा 15 सालों में प्राप्त रकम के आस पास ही है। वही अगर आप SIP को 15 साल की ब्याज 16 साल तक जारी रखोगे तो आपको कुल 29,06,891 रुपए मिलेंगे जो SSY से प्राप्त राशि से कही ज्यादा होगा। 

इसके साथ अगर आप 21 सालों तक SIP चालू रखते हो तो 12% सालाना रिटर्न के अनुसार आपको कुल 56,93,371 रुपए प्राप्त होंगे। यहां पर आपका कुल निवेश मात्र 12,60,000 रुपए का होगा। जबकि ब्याज के तौर पर आपको 44,33,371 रुपए मिलेंगे।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..