भारत में टू व्हीलर्स की बात आती है तो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ-साथ बाइक्स की भी काफी ज्यादा डिमांड है। उसमें भी इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक्स का काफी बोलबाला है। ऐसे में सभी कंपनियां अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारतीय मार्केट में पेश करने में लगी हुई है।
ऐसी ही एक बाइक है – Srivaru Motors Prana Electric Bike, जो लुक में तो काफी कंटाप है ही। वहीं इसके साथ ही इसमें कई दमदार और धांसू फीचर्स भी मिल जाते हैं। ऐसे में ये बाइक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। तो आइए जानते हैं Srivaru Motors Prana Electric Bike के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Srivaru Motors Prana Electric Bike के दमदार फीचर्स
बता दें कि Srivaru Motors Prana Electric Bike में आपको कई दमदार सुविधाएं देखने को मिलती है। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील, फोग लाइट, एलइडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप,लेदर सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Srivaru Motors Prana Electric Bike की पावरफुल बैटरी
Srivaru Motors Prana Electric Bike में 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इस बाइक को सिंग चार्ज में 230 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3Kw का बीएलडीसी मोटर भी दिया गया है, जो इसे 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ पाने में सक्षम बनाता है।
Srivaru Motors Prana Electric Bike की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा Srivaru Motors Prana Electric Bike को भारतीय मार्केट में 2.2 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।