भारत को हमेशा से खेती और पशु पालन के लिए जाना जाता रहा है. कई लोग मुर्गी पालन और बकरी पालन जैसे पशुओं को पालते हैं.
अगर आप भी बकरी पालन की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको सोनपरी बकरी के बारे में बताएंगे. ये एक खास नस्ल है जो अपनी खूबियों के कारण पशुपालकों में काफी पसंद की जाती है!
सोनपरी बकरी की पहचान
सोनपरी बकरियों को पहचानना बहुत आसान है. इनका रंग भूरा होता है और पीठ पर सिर से पूंछ तक काली धारी होती है.
इनकी गर्दन पर भी एक काला घेरा होता है और इनके सींग भी घुमावदार होते हैं. ये दिखने में बहुत ही खूबसूरत और दूसरी बकरियों से अलग होती हैं.
सोनपरी बकरी पालने का तरीका
सोनपरी बकरी पालने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश या खास देखभाल की ज़रूरत नहीं है. आप इन्हें अपने घर के किसी भी कोने में रहने की जगह बनाकर, साधारण बकरियों की तरह ही पाल सकते हैं.
बस, इनके खाने का ध्यान रखना ज़रूरी है. सोनपरी बकरियों का वज़न आमतौर पर 35-40 किलोग्राम के बीच होता है और ये साल में 3-4 बच्चों को जन्म देती हैं.
सोनपरी बकरी पालन से कमाई
अगर आप सोनपरी बकरी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. एक सोनपरी बकरे की कीमत ₹35,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है.
अगर आप बड़े पैमाने पर इनका पालन करते हैं तो सालाना लाखों रुपये की कमाई भी हो सकती है. इसलिए, पशु पालन में रूचि रखने वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है!