डीज़ल कार चलाने वालों के लिए कुछ ज़रूरी बातें,अगर आप भी चलाते हैं डीजल कारें तो रखें इन बातों का ख्याल 

By Zainub Malik

Published on:

डीज़ल कार चलाने वालों के लिए कुछ ज़रूरी बातें,दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं

जो डीजल कार चलाना पसंद करते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि डीजल कार चलाने की भी बहुत सारे नियम होते हैं जिन्हें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए,

वर्ना जरा सी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है,और आपको एक भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है,

ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको हम बता देते हैं,यदि आप भी डीजल कार चलाते हैं तो कौन सी बातें हैं वो जिन्हे आपको हमेशा याद रखना चाहिए.

इंजन का रखे खास ख्याल 

अगर आपके पास भी गाड़ी है जो डीजल से चलती है,तो आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए

कि इंजन को स्टार्ट करने के तुरंत बाद ही गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.

ऐसा करने से आपको बहुत नुक्सान हो सकता है,इंजन चालू करने के बाद उसको कुछ देर के लिए गरम

होने का समय देना चाहिए,इस कदम को फॉलो करने  से आपके कार आपको बेहतर परफॉर्मेंस देगी.

यह भी जाने160 cc वाली ये मोटरसाइकिल है दमदार,हाई परफॉर्मेंस के साथ छुड़ा देती है सब के छक्के

सर्विसिंग का रखें ध्यान

आप जानते ही होंगे कि जो डीजल की गाड़िया होती हैं उनको मेंटेनेंस की बहुत जरूरत होती है,

बहुत से लोग अपनी गाड़ियों की मेंटेनेंस का ज्यादा ध्यान नहीं रखते और लापरवाही कर जाते हैं,

समय पर सर्विसिंग ना करने के कारण गाड़ियों को बहुत नुक्सान होता है,और इसका पता आपको एक समय के बाद चलता है,

इसीलिये ऐसी गलती ना करें और अपनी गाड़ी की समय पर रखरखाव करें.वर्ना बाद में यहीं छोटा सा खर्चा बड़ा बन जाएगा.

गाड़ी के पार्ट्स का भी रखना होगा ध्यान

ध्यान रखें कि जब भी आप अपनी गाड़ी को सर्विसिंग के लिए लेकर जाएं,गाड़ी के अंदर कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं

जैसे की एयर फिल्टर, टायर, कूलेंट जिनको कुछ हजार किलोमीटर पर बदलाव करवा देना बेहतर होता है.

इसके अलावा अगर आप डीजल कार चलाते हैं तो कभी भी ओवर स्पीड ना करें,एक ऐसी चीज है

जो किसी भी कार में किसी भी वाहन के साथ नहीं करनी चाहिए,ऐसा करने से आपकी जान भी मुश्किल में आ सकती है

यह भी जाने