दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी बड़ी कंपनियों ने भी अपनी खुद की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में पेश करना शुरू कर दिया है, जिसमें एक नाम Skoda का भी है। Skoda ने भी EV मार्केट में परचम लहराने का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिसके तहत कंपनी जल्द ही अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Skoda Elroq EV को लॉन्च करने जा रही है।
ये इलेक्ट्रिक कार लुक के मामले में बेहद लग्जरी होने वाली है, वो भी प्रीमयिम इंटीरियर और ब्रांडेड फीचर्स के साथ। वहीं इसकी रेंज भी कमाल की होगी। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार इस साल के अंत या 2025 की शुरूआत तक मार्केट में लाई जा सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स के मामले में है सबसे बेस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो Skoda Elroq EV को कंपनी द्वारा कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स से लैस रखा जाने वाला है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, 9 एयर बैग, मैट्रिक्स-एलईडी हेडलाइट्स और टॉप पर एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

बैटरी और रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Skoda Elroq EV को चार वेरिएंट में बेचा जाएगा, जिसमें टॉप मॉडल ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प पेश करेगा। इसके रेंज की शुरुआत Skoda Elroq 50 से होगी, जिसमें 125 kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 55 kWh का बैटरी पैक होगा। इसके बाद Skoda Elroq 60 है, जिसमें अधिक शक्तिशाली 150 kW की इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ा 63 kWh का बैटरी पैक है।
वहीं इसके टॉप पर Skoda Elroq 85 और Skoda Elroq 85x होंगे, जिसमें 82 kWh का बैटरी पैक होगा। 85 में 210 kW की सिंगल-मोटर सेट-अप है। 85x में फ्रंट एक्सल में एक इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ती है। हालांकि कुल पावर केवल 10 kW से 220 kW तक होती है। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 560km तक की रेंज प्रदान करेगी।
कम समय में होगी चार्ज
Skoda का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 175 kW तक की DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिसके सभी वेरिएंट 28 मिनट से कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेंगे। इसके अलावा, Elroq 11 kW AC चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, जो वेरिएंट के आधार पर बैटरी पैक को 5.5 से 8 घंटे में फुल चार्ज कर देगा।