SIP Investment : इस तरह से लगाओ SIP में पैसा, रिटायरमेंट तक बनेगा 5 करोड़ रुपए का फंड

Avatar

By Yogesh Yadav

Published on:

SIP Investment : एक दिन में करोड़पति कोई भी व्यक्ति नही बन सकता है लेकिन रिटायरमेंट तक जरूर आप अपने लिए करोड़ों रुपए इकट्ठा कर सकते हो। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे SIP के जरिए आप अपने रिटायरमेंट की आयु तक 5 करोड़ रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हो। चलिए इस कैलकुलेशन को समझने का प्रयास करते है।

25 साल की उम्र से शुरू करें SIP

  • हर महीने 8000 रुपए की SIP
  • 35 साल तक जारी रखें SIP
  • 12% अनुमानित सालाना रिटर्न
  • कुल निवेश 33.6 लाख रुपए
  • कुल अनुमानित रिटर्न 4.86 करोड़ रुपए
  • 60 की उम्र में कुल 5,19,62,153 करोड़ का फंड

30 साल की उम्र से शुरू करें SIP

  • 15000 रुपए मंथली एसआईपी
  • औसतन ब्याज दर 12%
  • कुल निवेश अवधि 30 साल
  • कुल निवेश 54 लाख रुपए
  • अनुमानित रिटर्न राशि 4,75,48,707 रुपए
  • कुल रिटर्न 5,29,48,707 रुपए

35 साल की उम्र में शुरू करें SIP

  • 27 हजार रुपए मासिक एसआईपी
  • औसतन ब्याज की दर 12%
  • कुल निवेश 81 लाख रुपए
  • कुल रिटर्न 4,31,36,147 रुपए
  • कुल अवधि 25 साल
  • कुल रिटर्न 5,12,36,147 रुपए

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..