सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बड़े से शिवलिंग की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और ये श्रीलंका में स्थित है।
इस तस्वीर को एक ‘100 करोड़ हिन्दुओं के ग्रुप में अपने 50 मित्रों को जोड़े’ नाम के फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया है और इसके साथ ही यूजर ने लिखा है कि, “श्रीलंका में 108 फीट का शिवलिंग बनके तैयार हो गया है। दुनिया का सबसे ऊँचा शिवलिंग है बोलो हर हर महादेव।”
हालांकि जब टूडे समाचार की टीम ने इस तस्वीर के पीछे की पड़ताल की तो पता लगा कि यह शिवलिंग असल में तेलंगाना का है जिसे श्रीलंका का बता कर वायरल किया जा रहा है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने जब इस तस्वीर से जुड़े कीवर्ड्स से रिवर्स सर्च किया तो हमें पता चला कि Shiva Shakthi Sai TV नाम के ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट मिला, जो 5 फरवरी, 2018 को पोस्ट किया गया था। इस ट्वीट में उसी शिवलिंग की तस्वीरें पोस्ट की गई थी, साथ ही और भी कुछ तस्वीरें थीं। हालांकि इस पोस्ट में शिवलिंग की तस्वीर को एक अलग एंगल से लिया गया था।
वहीं इस ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा था, “63 Feet Veda sai mahalingeshwara prathista||#siddhaguru Sri Ramananada maharshi||#Ramaneshwaram, Nagireddypalli, bhongir” अब जाहिर है कि ये ट्वीट फेसबुक यूजर के दावे का पूरी तरह से खंडन करता है, क्योंकि इसके मुताबिक ये शिवलिंग 63 फीट ऊँचे वेदा साईं महालिंगेश्वर की है जो कि नागिरेड्डीपल्ले, भोंगिर में स्थित है।
श्रीलंका का शिवलिंग होने का दावा है फर्जी
बता दें कि इसके अलावा जब हमारी टीम ने पड़ताल आगे बढ़ाई तो कुछ अन्य कीवर्ड्स की मदद से हमारे सामने www.ramananandamaharshi.com वेबसाइट का एक पेज खुला जिसमे इस शिवलिंग की तस्वीर भी देखने को मिली। बता दें कि यह वेबसाइट आध्यात्मिक गुरु सिद्धगुरु श्री रामानंद महर्षि की है। वहीं इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह “वेद साईं महा लिंगेश्वर” है और यह 63 फीट ऊँचा शिव लिंग परमगुरु शिरडी साईं के नाम समर्पित है।
इतना ही नहीं बल्कि इस शिवलिंग के दुनिया का सबसे ऊँचा शिवलिंग होने का दावा भी हमारी पड़ताल में फर्जी निकला है। दरअसल, हमारी टीम ने जब सप्षटिकरण के लिए अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो हमारे हाथ टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 10 जनवरी 2019 की एक रिपोर्ट लगी, जिसमें बताया गया था कि “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने चेंकल में महेश्वरम श्री शिव पार्वती मंदिर के 111.2 फीट के शिवलिंग को देश के सबसे ऊंचे शिवलिंग के रूप में प्रमाणित किया है।”
ऐसे में टूडे समाचार की पड़ताल में ये साफ हो गया है कि ये 63 फीट का शिवलिंग तेलांगना में है, श्रीलंका में नहीं। फेसबुक यूजर ने महज ज्यादा व्यूज और फॉलोवर्स के चक्कर में इसे पोस्ट किया है।